Other Activities
महाकर्म फाउंडेशन
MAHABHAKTI FOUNDATION Registered under Indian Trust Act (1982) is revamped at NPL on Dec. 14, 2018 in the capital thr’ a meeting of 75 scientists, bureaucrats, technologists and social workers and gave an organizational frame work to launch the working of the Foundation at every nook & corner of the country, in general and in villages, in particular such as Aathgaon Shilling (Kumalgaon), Pithoragarh, Uttarakhand to begin with, primarily to make Villages self-reliant by imparting traditional & rural technologies to the people and reduce depopulation through consistent migration of local citizens to the cities & vice versa thereby reverse the trend. The proposed work place is situated at a place which is underneath Thalkedar – a divine Lord Shiva Temple which is located south of Pithoragarh at around 8300 ft. uphill trek which has the similar glory as that of Vaishno Devi of Jammu region and believed to have been established in around 90 crore old similar CHATTANS. Briefly the current plan aims to construct the Guest houses / Dharmashalas for the tourists/common men/women, VIP’s, etc. & also contemplates an objective to develop the villages therein such as construction of Ponds for farming in view of scarcity of water for Agriculture purposes, opening of Gurukul type educational institutions to serve poorest of the poor, Go-Sewa centres, health measures, etc. as the Govt. is also looking for developing this place as a prominent tourist spot of Uttarakhand. It is pertinent to mention that (i) the Secretary of the forum has had the contributing role in the development of villages in T.N. & also in Guptakashi, Uttarakhand for the victims of Uttarakhand National Tragedy 2013 thr’ Science & Technology and Spirituality modus-operandi, respectively and (i) Prof K I Vasu, a true Nationalistic and a visionary Science leader of this country has decided to support us as the PATRON & contributed the initial support of IN 121,000/-. To do/accelerate all such things and acts with open & transparant modus operandi following the law of the land either independently or in association with other organizations, Godly support is therefore solicited for the purpose from our members and public. PI. contact kuntibhatt37@gmail.com for further details
महाकर्म फाउंडेशन एवं एसएसएमडी (विज्ञान भारती) के संयुक्त तत्वाधान में हुई कुछ गतिविधियां
Robinhood Army के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय GBU 2 झुग्गी बस्ती में समाज के वंचित प्रतिभागियों से अध्यक्ष की मुलाकात के बाद उन्हें व कोरोना काल में अन्य गरीब जनों को महाकर्म फाउंडेशन प्रतिभागी सर्टिफिकेट के साथ वस्त्र / अन्न दान किया व कु. कृष्णा को दौड़ में प्रथम कैश पुरस्कार, मेडल प्रदान किया
महाकर्म फाउंडेशन पार्ट 7 की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा व उत्तराखण्ड पिथौरागढ (उप-कार्यालय: कुंती भवन, पिथौरागढ,कुमलगांव) स्थित, अखिल भारतीय महाकर्म फाउंडेशन ट्रस्ट व विज्ञान भारती दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में युवा विकास प्रकल्प श्रृंखला का सप्तम सामाजिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम, 16 अक्टूबर २०२3 को माँ कुटीर, पी 3, ग्रेटर नोएडा में भब्य रुप से आयोजित हुआ- जिसमें स्कूली युवा छात्रों हेतु जी के क्विज, निबंध, खेल प्रतियोगितायें पूर्व में 15 अक्टूबर, 2023 को संपन्न की गई – मुख्य फोकस Sustainable Development सतत् विकास (पूर्व आमंत्रित Flyer संलग्न )! इसके अलावा नवरात्रि महोत्सव द्वितीया तिथि के विशेष शुभावसर पर ग्रेटर नोएडा में ही 16 अक्टूबर 2023 को भी संगीत केन्द्रित नृत्य, गाना- बजाना व रंगारंग कार्यक्रम भी किये गए जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तदनंतर इस मुख्य कार्यक्रम का पुरस्कार समारोह सायं 16 अक्टूबर को ही शिक्षाविद् विज्ञानी डा. डी पी भट्ट, अध्यक्ष, विज्ञान भारती दिल्ली व महाकर्म फाउंडेशन व डा. महेश शर्मा, मान. लोकसभा सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री व अध्यक्ष, कैलाश ग्रुप आफ हास्पिटलस् की भौतिक उपस्थिति न होने के बावजूद उनका डिजिटल तरह से / गरिमामई सकारात्मक वाइब्रेसनस् द्वारा हम सबको मुख्य आतिथ्य प्राप्त हुआ,ऐसा डा. भट्ट ने संबोधन में बताया। श्रीमती अंजू रानी व टीम के प्रारंभिक स्वागत क्लासिकल/माडर्न मिश्रित ईश्वरीय नृत्य के बाद आयोजकों ने विज्ञानी अध्यक्ष, विज्ञान भारती दिल्ली, डा. डी पी भट्ट व अतिथि लेखक, श्री अनिल वशिष्ठ का महाकर्म फाउंडेशन की तरफ से अभिषेक किया तदनंतर डा. भट्ट ने अपने स्वागत अभिभाषण में ट्रस्ट के उद्देश्यों के साथ इस कार्यक्रम के फोकस विंदु यानि गाँव केंद्रित आध्यात्मिक माडल व सतत् विकास पर विचार ब्यक्त किए और आज के बहुचर्चित सतत् विकास की सामाजिक कल्याण हेतु जरूरत पर युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए इस तरह के कार्यक्रम अनवरत करने की बात की जो हाल में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 की भी प्रमुख थीम रही थी! विजयी छात्रों, छात्राओं व महिलाओं को फाउंडर अध्यक्ष महाकर्म फाउंडेशन, डा. डी पी भट्ट के कर कमलों द्वारा कैश एवार्ड (रु. 7000/- राशि), मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया! जी के क्विज में *अर्पित सिंह, नंदिनी कुमारी, सुधांशु सिंह, जयेश, तपिश नागर, अमर समूह; चेतन अत्रि, भूमि सिंह, संचित सिंह, दिव्यांग नागर, बादल भाटी, तारुश समूह व पावनी सोलंकी, तनिष्का, तान्या नागर, ध्रुव यादव, तुषार कुमार समूह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर विजयी घोषित किया! लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता में पूर्वी राजवंशी, खुशी भारद्वाज व निंजल भाटी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाकर विजयश्री हासिल की! इसी प्रकार लड़कों की दौड़ प्रतियोगिता में शिवम, लवीस भाटी व लक्ष्य को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ! कु. आरोही कक्षा 4 व कु. काव्या चौधरी कक्षा 5 को श्री अनिल वशिष्ठ द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रियांस गुप्ता व अरिष्का सिंह कक्षा 3, रोहित दास कक्षा 5 व हिमांसी अस्तत्या कक्षा 3 को क्रमशः “संयुक्त प्रथम”, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिन्हें पुनः डा. भट्ट द्वारा कैश राशि के साथ मेमेंटो व सर्टिफिकेट दिया गया। बाद में इसी क्विज / निबंध/खेल प्रतियोगिताओं की कड़ी में संगीत कैटगरी के तहत 40 से अधिक बच्चों व महिला वर्ग ने बहुत सुन्दर पारंपरिक आधुनिक मिश्रित नृत्य/गानों का दोनों दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन किया लेकिन ज्यूरी/चयन समिति बहुत मशक्कत मेहनत के बावजूद समयाभाव के कारण पुरस्कारों की घोषणा नहीं कर सकी जो आज अक्टूबर 22,2023 को निर्णय लिया… नृत्य प्रतियोगिता में कु. कुंज सिंह रावल व तान्या नागर को अध्यक्ष,महाकर्म फाउंडेशन द्वारा श्री महेंद्र गुप्ता व योगेश भट्ट की उपस्थिति में नवरात्रि अष्टमी अवसर पर माँ कुटीर ग्रेटर नोएडा में संयुक्त प्रथम पुरस्कार/कैश अवार्ड से नवाजा गया, साथ में कु. निंजल भाटी व तेजस्वनी यादव को क्रमशः द्वितीय व तृतीय कैश प्राइज/मेडल/सर्टिफिकेट प्रदान हुआ।
श्री अनिल वशिष्ठ द्वारा लिखित लक्ष्य सर्वोपरि नामक पुस्तक का विमोचन भी डा. भट्ट के कर कमलों द्वारा इस कार्यक्रम में संपन्न हुआ जिस पर डा. भट्ट ने उनकी पुस्तक में ब्यक्त गाँव की मूल किसानी संघर्षमय जीवन के विभिन्न पढ़ाओं की जानकारी से युवाओं को प्रोत्साहित किया जिससे वह सभी अपने अपने लक्ष्य में खरे उतर सकें। तदनंतर चयनित बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार, गिफ्ट/चाकलेट के अलावा सभी प्रतिभागियों को भी विज्ञान भारती व महाकर्म फाउंडेशन का प्रमाण पत्र भी दिया गया। अंततः आयोजकों को प्रशस्ति-पत्र व एवार्ड देकर महाकर्म सर्वोत्तम पुरस्कार से नवाजा गया जिसमें मुख्य नाम हैं- श्रीमती रकम भाटी व प्रीति शर्मा को अध्यक्ष, महाकर्म फाउंडेशन ने संस्था की तरफ से उनके 2-3 वर्षों की उल्लेखनीय सेवा कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र व मेमेंटो से पुरस्कृत किया। कु. अनामिका सिंह, श्रीमती अंजू रानी व श्रीमती रंजना सिंह को भी आयोजक कार्य हेतु प्रशंसा प्रमाण पत्र व मेमेंटो भेंट की गई। अतिथि अनिल वशिष्ठ ने अपने धन्यवादी भाषण में महाकर्म फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को प्रेरणास्रोत ज्ञान दिया! डा. विनय कुमार, भौतिक विज्ञानी, रायल कमीशन सऊदी अरब ने सह प्रायोजक के तौर पर इस फंक्शन के लिए आंशिक सहयोग दिया – अंततः माँ भगवती के दिब्य भण्डारे में 250 से अधिक आम जन शामिल हुए व श्रीमती अंजू रानी व अनामिका ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें श्री महेंद्र गुप्ता द्वारा प्रदत्त सहयोगी राशि के लिए भी कृतज्ञता ब्यक्त की – फोटो प्रस्तुत हैं 👇
आयोजन मंडल
महाकर्म फाउंडेशन
Mahakarm Foundation